मेरी सीट इसी लाईन में है
इंटरवल के बाद अंधेरे में अपनी सीट की ओर लौट रही महिला ने कोने की सीट पर बैठे दर्शक से कहा,
भाई साहब, क्या अभी बाहर जाते समय मैंने आपका पैर कुचल दिया था?;
दर्शक (गुस्से में) : हां, कुचला था, अब क्या माफी के लिए पूछ रही हैं?
महिला : माफी नहीं भाई साहब, इसका मतलब मेरी सीट इसी लाईन में है
???