All posts by admin

नारियल खाया था

डाकटर पप्पू से – भई तुम्हें तो बहुत कमजोरी है .
फल खाया करो छिलके सहित ..
पप्पू- ठीक है डाक्टर साहब ..
एक दो घंटे बाद ही पप्पू
रोता-रोता वापस आया ..
डाक्टर- क्या हुआ भाई क्यों रो
रहे हो ?
पप्पू- पेट मेँ दर्द है बहुत तेज ..
डाक्टर – क्या खाया था ?
पप्पू- जी नारियल खाया था
छिलके सहित !!

धन्धे में सब जायज है ।

वैलेंटाइन डे के पहले दिन गिफ्ट शॉप पर वकील साहब मिल गए ।
वो 40 कार्ड ले रहे थे । सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –

” तुम्हारी जान !! पहचान गए ना ? शाम को मिलो । लव यू 🌹🌹। ”

पूछने पर बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे । कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे । इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ ।

धन्धे में सब जायज है ।

स्मार्ट वकील  👌👍👏:mrgreen:
😝😝😝😝