L0ve !s G0d

प्लाजो की जिद

?पत्नी ने प्लाजो की जिद की। पति ने पिताजी का 36 इंच मोहरी का पायजामा रंगवा कर दे दिया।
पत्नी खुशी जाहिर करते हुए नहीं थक रही।??
पिताजी पाजामा ढूंढते नहीं थक रहे।??
और पति एक कोने बैठकर हँसते नहीँ थक रहा? ??

छुट्टी वाले दिन

Science कितनी भी तरक्की कर ले इस बात का
पता नहीं लगा सकता की..

काम वाले दिन सुबह नींद क्यों आती है और छुट्टी वाले दिन जल्दी क्यों खुल जाती है
??

अपनी कमियाँ

गुरू जी , मुझे बताईए मैं कैसे अपने अंदर झाँकूँ ? कैसे अपनी कमियाँ ढूँढूँ ?

वत्स बहुत आसान है , शादी कर लो। तुम्हारी पत्नी न केवल तुम्हारी, बल्कि तुम्हारे पूरे ख़ानदान की कमियाँ इतनी बार गिनवाएगी कि तुम्हें याद हो जाएँगी ।

????

गेट पर

बस कंडक्टर ने यात्रियों से कहा

,”भाइयों गेट पर मत लटको , अंदर आ जाओ ,

किसी ने नहीं सुनी।

कंडक्टर ने फिर कहा , ‘तुम्हें अपनी बीवी की कसम है ,अंदर आ जाओ ,

ये सुनते ही जो सीट पर बैठे थे वो भी गेट पर लटक गए.

???????

फोटो चौकोर

परेशानी का कोई माप दंड नहीं होता साहब….. कई लोग केवल ये सोचकर ही परेशान रहते है कि… कैमरा गोल होता है फिर.?? फोटो चौकोर क्यू आते हैं ????? और अब सभी यह सोच कर परेशान होंगे की यह बात हमने कभी क्यों नहीं सोची

1 2 3 4 20