संता बंता के चुटकुलों से ऊब गए हों
तो लीजिये
लालू ओबामा का चुटकुला:
ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा बिहार आकर लालू से मिलीं और उन्हेँ अमरीका आने का इनविटेशन दिया |
लालू ने अमेरिका जाने से पहले अंग्रेजी की ट्रेनिंग ली |
ट्रेनर बोले- “जब आप अमेरिका जाकर ओबामा से मिलें तो उनसे हाथ मिलाएं और पूछें कि
हाऊ आर यू ?
मतलब, आप कैसे हैं |
इस पर ओबामा कहेंगे कि
आई एम फाइन,
.
“एंड यू” ? इसका मतलब हुआ कि “मैं ठीक हूँ”,
आप कैसे हैं |
आप जवाब दीजिएगा,
“मी टू”
मतलब कि “मैं भी”
इसके आगे की बातचीत ट्रांसलेटर संभाल लेंगे |”
लालू अमेरिका गए –
उन्होंने
हाऊ आर यू की जगह पूछ लिया,
.
हू आर यू ( आप कौन हैं ? )
यह सुनकर ओबामा थोड़े सकपकाए, लेकिन फिर मुस्कुराते हुए बोले:
.
आई एम मिशेल्स हसबैंड |( मैं मिशेल का पति हूं )
.
फिर लालू मुस्कुराते हुए बोले –
“मी टू”
और वहाँ सन्नाटा छा गया
जब मिली आंख होश खो बैठे,
कितने हाजिरजवाब है हम लोग |
स्पेशल फार्मूला –
अगर पांच सौ लोगों के लिए
शिकंजी बनानी हो तो
दो ढक्कन TIDE मिला दें
क्यूंकि नए TIDE मेँ है
हज़ारों निम्बूओं की शक्ति…
बैंक में एक ग्राहक ने सुन्दर बैंक
कर्मी से
बड़ी ही शालीनता से पूछा ?
ग्राहक :- मैडम जी , क्या मैं यह जान
सकता हूँ
कि जो चेक मैंने अभी दिया है
वो कितने दिन
में क्लियर होगा !
मैडम :- कम से कम दो , तीन लगेंगे !
ग्राहक :- लेकिन मैडम ,इतना टाइम
क्यों लगेगा ? जिस बैंक का चेक मैंने
दिया है
वो तो सामने वाली बिल्डिंग में है !
मैडम ( बड़े ही शांत स्वर में ) :- सर , मैं
आपको कैसे समझाऊं , प्रोसीजर
तो फॉलो करना पड़ता है न , मान
लीजिये
कि शमशान के सामने ही आप मर जाते
हैं
तो आपकी लाश को घर ले जायेंगे
कि वहीँ सामने निपटा देंगे ???
बोलिए !
ग्राहक बेहोश !!!!!
Doctor (mareej se) : me apko char pudiya de rh hun. Rooj ek pudiya kha lena.
Mareej: doctor sahib is baar pudiya patle paper me dena. Pishli baar pudia niglne me kafi taklif hui the… 😛
« Previous
1
…
21
22
23
24
Next »