देसी दारु का कमाल
😄:D
दो दोस्त :
यार कल रात घर देर से पहुचा,
बेल बजाई पर बीबी ने दरवाजा खोला ही नही! पूरी रात सडक पर गुजारी 😟
दोस्त : फिर सुबह बीबी की खबर ली की नही ?
….नही यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया बीबी तो मायके गई है और चाबी तो जेब मे थी!!
😝😝😂😂;);)
महेंद्र : तुम ऑपरेशन बिना कराए
हॉस्पिटल से क्यों भाग गए।
•
रमेश : नर्स बार बार कह रही थी कि
डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा।
ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है।
•
महेंद्र: तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है।
सही तो कह रही थी नर्स।
•
रमेश: साले, वो मुझसे नहीं
डॉक्टर से कह रही थी।😂😂😂😂😂😂😂😂
गुरुदेव शादी कितने जन्मों का बन्धन है?
Gurudev: यह तो तुम पर निर्भर करता है, कि सब ठीक चल रहा है तो समझो 6 जन्म बाकी हैं 😂
.
.
.
.
और अगर सब गडबड है तो सोचो कि 6 जन्म निकल गए, यह आखरी है, निकाल लो
जिन्दगी में काम ऐसा करो
कि अगली बार लोग कहे
कि भाई तू रहने दे मैं कर लूँगा
😂 😂
एक बार एक लड़का दारू पी के घर लौटा ,,
फिर पापा से बचने के लिए चुपचाप Laptop खोल कर पढ़ने लगा ,,,
पापा – आज फिर पी के आया है ,,,
बेटा – नहीं ,,
पापा – तो कमीने , सूटकेस खोल के क्या पढ़ रहा है|
« Previous
1
…
5
6
7
8
9
…
19
Next »