एक इंजिनियर को जॉब नही मिली
तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा
तीन सौ रूपये मे ईलाज करवाये
ईलाज नही हुआ तो ए क हजार रूपये वापिस….
एक डॉक्टर ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है
वो क्लिनिक पर गया
और बोला
मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता है
इंजिनियर : बॉक्स नं.२२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ
नर्स ने पिला दी
मरीज(डॉक्टर) : ये तो पेट्रोल है
इंजिनियर : मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया
लाओ तीन सौ रूपये
डॉक्टर को गुस्सा आ गया
कुछ दिन बाद फिर वापिस गया
पुराने पैसे वसूलने
मरीज(डॉक्टर) :साहब मेरी याददास्त कमजोर हो गई है
इंजिनियर : बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ
मरीज (डॉक्टर) : लेकिन वो दवा तो जुबान की टेस्ट के लिए है
इंजिनियर : ये लो तुम्हारी याददास्त भी वापस आ गई
लाओ तीन सौ रुपए।
इस बार डॉक्टर गुस्से में गया
डॉक्टर-मेरी नजर कम हो गई है
इंजीनियर- इसकी दवाई मेरे पास नहीं है। लो एक हजार रुपये।
डॉक्टर-यह तो पांच सौ का नोट है।
इंजीनियर- आ गई नजर। ला तीन सौ रुपये।
Proud to be Engineer
एक भिकारी था.
भीख मांगने के लिए मसजिद के बाहर बैठा था.
सभी नमाजी आंख बचा कर चले गए
और उसे कुछ ना मिला.
फिर वो चर्च गया
फिर मंदिर
और गुरूद्वारा
लेकिन उसको किसी ने कुछ नहीं दिया.
आखिर कर वह एक बीयर बार के बाहर आ कर बैठ गया.
जो भी शराबी बाहर निकलता — वो उसके कटोरे में कुछ डाल देता.
कुछ ही देर में उसका कटोरा नोटों से भर गया……
यह देख भिकारी बोला —
प्रभु,
रहते कहां हो,
और
Address कहां का देते हो !!!!!
एक आदमी की शादी को बीस साल हो गये थे। उसने कभी पत्नी के हाथों बने खाने की तारीफ नहीं की। बाबा ने उसको सलाह दी पत्नी के खाने की तारीफ करो,कृपा होगी। बाबा की सलाह असर कर गयी।
घर आते ही उसने खाना खा कर पराठों की जम कर तारीफ की। पत्नी ने बेलन उठाया और उसको जी भर कर ठोंका और बोली ” बीस साल मे कभी मेरे हाथों बने खाने की तारीफ नहीं की, आज पडोसन ने पराठे भेज दिये तो तुम्हें जिंदगी का मजा आ गया।”
हो गयी बाबा की कृपा।
संता बंता के चुटकुलों से ऊब गए हों
तो लीजिये
लालू ओबामा का चुटकुला:
ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा बिहार आकर लालू से मिलीं और उन्हेँ अमरीका आने का इनविटेशन दिया |
लालू ने अमेरिका जाने से पहले अंग्रेजी की ट्रेनिंग ली |
ट्रेनर बोले- “जब आप अमेरिका जाकर ओबामा से मिलें तो उनसे हाथ मिलाएं और पूछें कि
हाऊ आर यू ?
मतलब, आप कैसे हैं |
इस पर ओबामा कहेंगे कि
आई एम फाइन,
.
“एंड यू” ? इसका मतलब हुआ कि “मैं ठीक हूँ”,
आप कैसे हैं |
आप जवाब दीजिएगा,
“मी टू”
मतलब कि “मैं भी”
इसके आगे की बातचीत ट्रांसलेटर संभाल लेंगे |”
लालू अमेरिका गए –
उन्होंने
हाऊ आर यू की जगह पूछ लिया,
.
हू आर यू ( आप कौन हैं ? )
यह सुनकर ओबामा थोड़े सकपकाए, लेकिन फिर मुस्कुराते हुए बोले:
.
आई एम मिशेल्स हसबैंड |( मैं मिशेल का पति हूं )
.
फिर लालू मुस्कुराते हुए बोले –
“मी टू”
और वहाँ सन्नाटा छा गया
बैंक में एक ग्राहक ने सुन्दर बैंक
कर्मी से
बड़ी ही शालीनता से पूछा ?
ग्राहक :- मैडम जी , क्या मैं यह जान
सकता हूँ
कि जो चेक मैंने अभी दिया है
वो कितने दिन
में क्लियर होगा !
मैडम :- कम से कम दो , तीन लगेंगे !
ग्राहक :- लेकिन मैडम ,इतना टाइम
क्यों लगेगा ? जिस बैंक का चेक मैंने
दिया है
वो तो सामने वाली बिल्डिंग में है !
मैडम ( बड़े ही शांत स्वर में ) :- सर , मैं
आपको कैसे समझाऊं , प्रोसीजर
तो फॉलो करना पड़ता है न , मान
लीजिये
कि शमशान के सामने ही आप मर जाते
हैं
तो आपकी लाश को घर ले जायेंगे
कि वहीँ सामने निपटा देंगे ???
बोलिए !
ग्राहक बेहोश !!!!!
« Previous
1
…
16
17
18
19
Next »